
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 9 सितंबर। पुलिस महानिदेशक हरियाणा एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निर्देशानुसार तथा पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के अंतर्गत बी.के. चौक पर “पुलिस की पाठशाला” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने नशे के दुष्परिणामों के साथ-साथ अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी स्थानीय लोगों को जागरूक किया। एक विशेष वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को नशे की विभीषिका को दृश्य रूप में दिखाया गया।
कार्यक्रम के अंत में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग और नशे से पीड़ित व्यक्तियों का इलाज कराने के लिए फॉर्म भरवाए गए। उसके बाद नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों का पता लगाने व उनकी जानकारी इक्कठ्ठा करने के लिए एक डोर टू डोर सर्वे भी किया गया।