
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 सितंबर। गुरुग्राम के एक स्कूल में छात्रों को खाने में गंदे चावल दिए जा रहे थे। जिसकी शिकायत अभिभावकों से मिलने पर खाद्य विभाग ने स्कूल में छापा मारा और खाने के सैंपल जांच के लिए भेज दिए। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला सेक्टर-64 के हेरिटेज एक्सपेरिमेंटल लर्निंग स्कूल का है। अभिभावकों का आरोप है कि यहां पर उनके बच्चों को कीड़े लगे बदबूदार चावल परोसे जा रहे थे। जिसके बाद अभिभावकों ने इसकी शिकायत की। जिसपर फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ रमेश चौहान ने आज अपनी टीम के साथ रेड कर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। इन सैंपल को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है।
डॉ रमेश चौहान के मुताबिक, अभिभावकों ने उन्हें शिकायत दी थी कि स्कूल में परोसे जाने वाले मिड डे मील में बदबू आती है। इस बदबूदार खाने के कारण बच्चों के बीमार होने की आशंका बनी हुई है। इस शिकायत पर जब वह स्कूल में पहुंचे और जांच शुरू की तो पाया कि मिड डे मील का कार्य मैसर्स टिफिन के नाम से एक कांट्रेक्टर को दिया गया है। उसकी किचन की जांच की तो पाया कि यहां चावल में कीड़े लगे हुए हैं। इसके अलावा अन्य सामान से काफी बदबू भी आ रही थी। इस पर टीम ने मौके से यहां मौजूद प्रत्येक चावल के बैग से एक-एक सैंपल लेकर उसे सील कर दिया। इसके अलावा किचन में मौजूद आटा, दही, वेज रायता के भी सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ चौहान ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि एफएसएसएआई के मानकों के तहत यहां कार्य नहीं हो रहा। किचन में मौजूद स्टाफ को फूड सेफ्टी से संबंधित कोई ट्रेनिंग नहीं दिलाई गई और न ही कोई सर्टिफिकेट उनके पास मौजूद रहा। सैंपल लेकर जांच में भेजने के साथ ही यहां स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए गए कि वह छात्रों को हाइजीनिक खाना उपलब्ध कराएं। किचन में मौजूद स्टाफ को हाइजीनिक और फूड सेफ्टी की ट्रेनिंग दिलाई जाए।