file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 अक्टूबर। गुरुग्राम पुलिस ने 21-22 अक्टूबर की रात को हुए एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुमार गौरव सिंह (उम्र-38वर्ष) निवासी गांव नगला मधुकर जिला हाथरस (उत्तर-प्रदेश) कांकरौला गुरुग्राम में स्थित गुजरात एनसीआर ट्रांसपोर्ट कंपनी में क्लर्क था। उसकी हत्या 21-22 की रात को आउटर रोड सेक्टर 7 आईएमटी मानेसर में कर दी गई थी।
अपराध शाखा मानेसर और पुलिस थाना आईएमटी मानेसर सेक्टर-7 संयुक्त टीम ने इस मामले में 1 आरोपी को कल नजदीक कांकरौला-भांगरौला कट से पकड़ा। जिसकी पहचान अजय उर्फ भुवानी (उम्र-34 वर्ष, शिक्षा-12वीं) निवासी गांव भरवाड़ा जिला महोबा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि अजय गुरुग्राम में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। 21-22 अक्टूबर की रात जब वह काम करके आउटर रोड सेैक्टर 07, आईएमटी मानेसर से जा रहा था, तब वहीं रोड के पास कुमार गौरव बैठा हुआ था। अजय ने बताया कि गौरव ने इसे कहा कि इतनी रात को कहां से आ रहे हो तो इस बात पर इनकी आपस में कहासुनी हो गई, जिसके चलते अजय ने हाथ में ले रखी बैसाखी कुमार गौरव के सिर पर मारी और उसके जेब से मोबाइल और पर्स लेकर भाग गया।
पुलिस द्वारा आरोपी के पास से मृतक की जेब से निकाला गया मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



