 
        Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 अक्टूबर। गुरुग्राम जिले में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को आधुनिक और सुगम बनाने के उद्देश्य से डीसी अजय कुमार ने आज द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ सीही गांव में प्रस्तावित आईएसबीटी (अंतरराज्यीय बस टर्मिनल) की चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद जीएम रोडवेज भारत भूषण गोगिया, एसडीएम दर्शन यादव, एचएसआईआईडीसी तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। यह आईएसबीटी लगभग 15 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा, जिसे दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी की तर्ज पर बनाया जाने की योजना है। इस टर्मिनल के निर्माण से गुरुग्राम में बस सेवाओं की कनेक्टिविटी को नई दिशा मिलेगी और शहर में यातायात दबाव में भी कमी आएगी।
निरीक्षण के दौरान डीसी अजय कुमार ने कहा कि वर्तमान में शहर के बीच स्थित पुराने बस अड्डे में यात्रियों व कर्मचारियों के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है। बसों की लगातार आवाजाही से आसपास के क्षेत्रों में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की बढ़ती आबादी और विस्तारशील शहरी क्षेत्र को देखते हुए अब एक बड़े, आधुनिक और यात्री सुविधा संपन्न आईएसबीटी की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। इस नए आईएसबीटी के निर्माण से न केवल यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधाएं मिलेंगी बल्कि बसों का संचालन भी अधिक सुव्यवस्थित तरीके से किया जा सकेगा।
डीसी ने बताया कि सीही गांव में बनने वाला यह नया आईएसबीटी स्थान की दृष्टि से अत्यंत उपयुक्त है, क्योंकि यह द्वारका एक्सप्रेसवे, साउदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर), प्रस्तावित ग्लोबल सिटी, दिल्ली-गुरुग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे स्टेशन के नजदीक है। इससे यात्रियों को शहर के विभिन्न भागों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तक सुगमता से यात्रा करने में सुविधा होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परियोजना की सभी औपचारिकताएं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं ताकि आईएसबीटी का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा सके और यह परियोजना शीघ्र धरातल पर उतर सके।
डीसी ने किया शहर में बस स्टैंड का भी निरीक्षण
डीसी अजय कुमार ने शहर में स्थित वर्तमान बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने रोडवेज अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस अड्डे पर साफ-सफाई, पेयजल, प्रतीक्षालय, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा से जुड़ी सुविधाओं को और बेहतर किया जाए ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर टीएम ऋतु शर्मा भी मौजूद रहीं।

 
                        

 
         
         
        
