Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 अक्टूबर। फरीदाबाद पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने और गलत काम करने के मामले में आरोपी व उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि विनय नगर एक निवासी ने पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसकी नाबालिग लड़की 16 अक्टूबर को बिना किसी को बताए घर से चली गई है। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने कार्रवाई करते हुए आशिफ (27) निवासी हरी नगर एक्सटेंशन दिल्ली व नवीस सिद्धकी (24) निवासी गांव बडापुरा जिला आगरा यू.पी. हला सूर्या विहार पार्ट 2 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है और मामले में पोक्सो एक्ट की धारा जोड़ी गई।
पूछताछ में सामने आया कि आशिफ नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ अजमेर ले गया और वहां पर लड़की के साथ गलत काम किया। जिस गाड़ी में वह नाबालिग को अपने साथ ले गया था, उसको वह गाड़ी नवीस ने उपलब्ध करवाई थी। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।



