शाम गहराते ही पार्कों में लगने लगता है नशेड़ियों का जमावड़ा
वार्ड 30 की आरडब्ल्यूए के साथ साथ निवासी जी रहे डर के साए में
दुकानों में चोरी की वारदातों ने किया दुकानदारों को परेशान
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की कई घटनाएं, पुलिस बनी मूकदर्शक
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के बावजूद साइबर सिटी का वार्ड 30 नशेड़ियों की ऐशगाह बनता जा रहा है। शाम गहराते ही वार्ड 30 के पार्कों में नशेड़ियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। नशे की हालत में नशाखोर अपनी लत पूरी करने के लिए आसपास की दुकानों को निशाना बनाने से भी नहीं चूक रहे। इसी तरह की एक वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। आप देख सकते हैं कि किस तरह से नशे की लत को पूरा करने के लिए यह युवक एक दुकान के बाहर लगे एसी को तोड़ रहे हैं। एक युवक लटक कर एसी को नीचे गिरता है और अन्य युवक उसे लेकर फरार हो जाते हैं। नशेड़ियों की इन हरकतों से दुकानदारों में ख़ौफ व्याप्त हो गया है। वार्ड 30 के दुकानदार ही नहीं निवासी भी डर के साए में जी रहे है। हालांकि वार्ड 30 की आरडब्ल्यूए ने इसकी शिकायत कई बार न्यू कालोनी थाने में भी दी है। बावजूद इसके कोई समाधान नहीं हो सका है।
वार्ड 30 की पार्षद के पति और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बत्रा की माने तो वार्ड 30 में नशे का कारोबार जोर पकड़ता जा रहा है। इसकी शिकायत भी पुलिस से की गई है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। अब इसकी शिकायत गुरूग्राम के पुलिस कमिश्नर से की जाएगी। जिससे इसका स्थायी समाधान हो सके। एक तरफ तो पुलिस पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवा रही है। वहीं , न्यू कालोनी थाने से 100 मीटर दूरी पर नशेड़ियों का जमावड़ा पुलिस के मुंह पर करारा तमाचा साबित हो रहा है। ऐसे में देखना होगा कि गुरूग्राम पुलिस जो कि कुमकर्णी नीद सो रही है उसकी नींद कब खुलती है और वार्ड 30 के निवासियों व दुकानदारों को नशेड़ियों से कब तक राहत मिलती है।



