Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 11 नवंबर। देश की राजधानी दिल्ली में लालकिले के पास कार में हुए ब्लास्ट के बाद दिल्ली एनसीआर में पुलिस हाई अलर्ट पर दिखाई दे रही है। फरीदाबाद जिले के जवाहर कॉलोनी सारन चौक एरिया में रात के समय सारन थाने की पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। सारन थाने के SHO ब्रह्म प्रकाश देर रात 1 बजे भी खुद आने जाने वाले वाहनों की गहनता से चैकिंग करते हुए दिखाई दिए।
आपको बता दें कि फरीदाबाद के चप्पे चप्पे पर इसी तरह पुलिस नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से तलाशी कर रही है। वाहन चालकों से बातचीत कर पूछताछ भी की जा रही है । SHO ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि अगले आदेश तक इसी तरह से वाहनों और संदिग्ध की चेकिंग उनके थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले होटल, धर्मशाला ओयो होटल और अन्य ठिकानों पर भी चलती रहेगी।
फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सतेंद्र गुप्ता ने साफ साफ कहा है कि फरीदाबाद जिले में किसी भी संदिग्ध को बक्शा नहीं जाएगा और लोगों की सुरक्षा में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है ।
जैसा कि फरीदाबाद पुलिस व जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 2900 किलोग्राम के लगभग ज्वलनशील/विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए थे और अल-फलहा अस्पताल धौज से एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया था। जिसकी पूछताछ पर गांव धौज व फतेहपुर तगा क्षेत्र से बरामद किए गए ज्वलनशील/विस्फोटक पदार्थ मिले और शाम होते-होते दिल्ली के लाल किले पर एक चलती हुई i20 कार के अंदर बड़ा धमाका होने से कई मासूमों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। सुरक्षा एजेंसी को प्रथम जांच के अनुसार कार का रजिस्ट्रेशन नंबर हरियाणा के (HR 26) गुरुग्राम का निकला। देश की सबसे बड़ी जांच एवं सुरक्षा एजेंसियां इस बम विस्फोट की गहनता से जांच पड़ताल में लगी हुई हैं और कहीं ना कहीं फरीदाबाद में जो भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है उसका कनेक्शन कल हुए विस्फोट के साथ भी जोड़कर देखा जा रहा है। गनीमत यह रही समय रहते ही सुरक्षा एजेंसी एवं स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई में 2900 किलो विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया गया। नहीं तो यह बम विस्फोट सीरियल बम धमाकों में भी तब्दील हो सकते थे।
बता दें कि अक्टूबर माह में नौगाम, कश्मीर क्षेत्र में अज्ञात राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा सार्वजनिक शांति और सम्प्रभुता को भंग करने के इरादे से एक प्रतिबंधित संगठन से जुड़े पोस्टर चिपकाए गए थे। जिस पर थाना नौगाम में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जाँच के दौरान धौज स्थित अल-फलहा अस्पताल में नियुक्त एक डॉक्टर मुजामिल की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिस पर नौगाम थाना की पुलिस टीम द्वारा फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा की मदद से एक संदिग्ध डॉक्टर मुजामिल को अक्टूबर माह के अंत में गिरफ्तार किया था।
उन्होंने आगे बता कि आरोपी मुजामिल की पूछताछ व तकनीकी सहायता से फरीदाबाद व जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 8 नवम्बर को एक क्रिनकॉव (Krinkov) असाल्ट राइफल, 3 मैग्जीन, 83 कारतूस, एक पिस्टल, 8 कारतूस व दो मैग्जीन बरामद किए तथा 9 नवम्बर को गांव धौज से फतेहपुर तगा रोड पर बने एक कमरे से IED बनाने के लिए विस्फोटक/ज्वलनशील पदार्थ लगभग 358 किलोग्राम (अमोनिया+नाइट्रेट) व अन्य सामग्री कैमिकल, ज्वलनशील पदार्थ, बिजली के सर्किट, बैटरी, वायर, रिमोट कंट्रोल, टाइमर, मेटल सीट आदि बरामद किए।
उन्होंने आगे बताया कि 10 नवम्बर को फरीदाबाद व जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांव फतेहपुर तगा स्थित डहर कॉलोनी से लगभग 2563 किलोग्राम विस्फोटक/ज्वलनशील पदार्थ बरामद किए हैं। इस प्रकार टीम द्वारा अब तक लगभग 2900 किलोग्राम विस्फोटक/ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है।



