सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने की निगम की लगातार कार्रवाई
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 नवंबर। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और सड़क, फुटपाथ, बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम गुरुग्राम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम लगातार विशेष अभियान चला रही है। सोमवार को टीम ने महावीर चौक, अग्रसेन चौक, गुरुग्राम बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्रों और महरौली रोड सहित कई प्रमुख स्थानों पर व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
अभियान के दौरान फुटपाथों, सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर लगे रेहड़ी-पटरी, खोखे, ढाबे, टपरीनुमा और शेडनुमा ढांचों समेत अन्य प्रकार के अस्थाई ढांचों को मौके पर ही हटाया गया। टीम ने अवैध रूप से लगाई गई दुकानों का सामान जब्त कर निगम स्टोर में जमा कराया। कई स्थानों पर वर्षों से जमे अस्थाई ठेले और स्टॉल भी हटवाए गए, जिससे सड़क की चौड़ाई बहाल हो सकी और यातायात सुचारू हुआ।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि अतिक्रमण न केवल यातायात अवरोध पैदा करता है, बल्कि पैदल चलने वालों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए निगम लगातार अभियान चला रहा है और आगे भी कार्रवाई इसी गति से जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा, ठेले, खोखे या निर्माण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों के तहत पहले भी बार-बार चेतावनी दी गई थी। उन्होंने कहा कि निगम की अतिक्रमण मुक्त गुरुग्राम की मुहिम में सभी सहयोग करें और किसी भी प्रकार का अस्थाई ढांचा सार्वजनिक मार्गों पर न खड़ा करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके खिलाफ चालान सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम की इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने राहत की सांस ली है और कई लोगों ने टीम की तत्परता की सराहना की। निगम अधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में भी विभिन्न बाजारों, मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान जारी रहेगा।



