Bilkul Sateek News
रोहतक, 11 नवंबर। डीपीजी डिग्री कॉलेज के कला एवं मानविकी विभाग के बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र हेमंत राघव ने हरियाणा ओलंपिक खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मुक्केबाजी (90 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग) में कांस्य पदक जीतकर कॉलेज का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता 2 से 8 नवंबर तक रोहतक में आयोजित की गई थी।
हेमंत की यह उपलब्धि कॉलेज के लिए गर्व का विषय है और यह संस्थान के विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा, मेहनत और समर्पण का परिचायक है। कॉलेज प्रबंधन, कला एवं मानविकी विभाग के शिक्षकगण तथा विद्यार्थियों ने हेमंत राघव को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दें।



