Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से ट्रेडिंग में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर ठगी करने के मामले में बैंक खाता धारक और सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 अगस्त को पुलिस थाना साईर अपराध दक्षिण में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसमें कहा गया था कि व्हाट्सग्रुप के माध्यम से उसे एक लिंक मिला था। जिसमें ट्रेडिंग में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को कल गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान दीपक (उम्र-24 वर्ष), आकाश (उम्र-22 वर्ष) और मनोज (उम्र-37 वर्ष) निवासी परशुराम चौक पावंटा साहिब जिला सिरमौर (हिमाचल-प्रदेश) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि इस मामले में ठगी गई राशि में से 20 लाख रुपये रोहित के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। रोहित ने अपना यह बैंक खाता 5 हजार रुपये में दीपक को बेचा था। दीपक ने यह बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को 50 हजार रुपये में बेच दिया था। मनोज ने बताया कि यह सीएससी सेंटर चलाता है और सिम कार्ड बेचने का काम करता है। उसने आकाश की आईडी से सिम कार्ड निकालकर आगे किसी अन्य व्यक्ति को 2 हजार रुपये में बेच दिया था, जिसके सिमकार्ड के बदले आकाश ने 500 रुपये लिए थे।
पुलिस इस मामले अब तक आकाश, मनोज व दीपक समेत कुल 4 आरोपियों की गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



