Bilkulk Sateek News
गुरुग्राम, 20 नवंबर। अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए शहीद हुए गुरुग्राम पुलिस के सिपाही अजय सिंह को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। वहीं, पुलिस आयुक्त ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस ने अपने कर्तव्यनिष्ठ, साहसी व ईमानदार सिपाही को खोया है, शहीद सिपाही अजय सिंह का बलिदान पुलिस के गौरवशाली इतिहास में सदा स्मरणीय रहेगा। इस बीच, इस मामले के आरोपी शक्ति पुत्र बनवारी लाल निवासी गांव निमोध थाना सदर नीमका जिला सीकर राजस्थान उम्र 24 साल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने गाड़ी को भी बरामद किया है।
हरियाणा पुलिस आज अपने बहादुर जवान सिपाही अजय सिंह (नं. 5828/जीजीएम) को कर्तव्यपालन के दौरान हुए उनके अकस्मात देहांत पर अत्यंत शोक के साथ नमन करती है। उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव कुमरोधा थाना जाटूसाना जिला रेवाड़ी में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ, जहां पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने उन्हें सलामी देकर, फूल चक्र व फूल मालाएं अर्पित करके अंतिम विदाई दी।
सिपाही अजय सिंह पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी गुरुग्राम में तैनात थे। दिनांक 19/20 नवंबर की रात्रि को वे अपनी टीम के साथ नाका चैकिंग ड्यूटी पर थे। ड्यूटी के दौरान देररात करीब 2.45 बजे एक अनियंत्रित (डंपर) ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके कारण सिपाही अजय की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना के संबंध में थाना डीएलएफ फेज-1 गुरुग्राम में अभियोग संख्या 280 दिनांक 20.11.2025, धारा 105, 221, 281, 324(4) बीएनएस के तहत अंकित किया गया।

विवरण
शहीद सिपाही अजय सिंह का जन्म 2.10.1993 को गांव कुमरौधा जिला रेवाड़ी (हरियाणा) में हुआ था। 03.03.2019 को ये हरियाणा पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुए। इनके परिवार में पिता जसवंत सिंह, माता व पत्नी किरण है। ये वर्तमान में गुरुग्राम पुलिस में तैनात थे। पुलिस में इन्होंने 6 वर्ष, 8 माह, 17 दिन सेवा की और शहीद होने के समय इनकी आयु 32 वर्ष, 1 माह, 18 दिन थी।
सिपाही अजय सिंह अपने कर्तव्य के प्रति सदैव समर्पित, अनुशासित तथा निष्ठावान पुलिसकर्मी थे। विभागीय प्रावधानों के अनुसार उनके परिजनों को एमएफए सहित सभी वैधानिक लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया प्रांरभ कर दी गई है।
गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने शहीद सिपाही अजय सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘गुरुग्राम पुलिस ने अपने एक कर्तव्यनिष्ठ, साहसी व ईमानदार सिपाही को खो दिया। शहीद सिपाही अजय की परिपूर्ति किसी भी कीमत पर नहीं हो सकती। सिपाही अजय सिंह का बलिदान हरियाणा पुलिस के गौरवशाली इतिहास में सदा स्मरणीय रहेगा। उन्होंने कर्तव्यनिष्ठा, साहस और अनुकरणीय सेवा भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया। ड्यूटी के दौरान उनका आकस्मिक निधन पूरे पुलिस बल के लिए अपूरणीय क्षति है। गुरुग्राम पुलिस की ओर से शहीद जवान को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है तथा इस कठिन समय में उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना रखती है। गुरुग्राम पुलिस शाहिद सिपाही अजय सिंह के परिवार के साथ पूर्ण रूप से खड़ा है और हरसंभव सहायता प्रदान देने के लिए तत्पर है।’



