निगम कार्रवाई का विरोध
दुकानदारों ने लगाया निगम कर्मियों पर आरोप
पड़ेगा रोजगार पर असर
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 26 नवंबर। नगर निगम फरीदाबाद की टीम आज सेक्टर 7-10 की मार्केट में पहुंची। जहां दुकानों के बाहर लगे शेड्स को हटवाना शुरू किया तो दुकानदारों ने उनका विरोध कर दिया। जिसके चलते दुकानदारों ने स्वयं ही शेड्स को हटवाना शुरू कर दिया।
हालांकि फुटपाथ पर लगे हुए जूस कॉर्नर का काउंटर नगर निगम के ट्रैक्टर में रखवा दिया गया। वहीं दुकानदारों ने इस कार्रवाई को नाजायज ठहराया और कहा कि लगता है कि प्रशासन उनकी दुकानें के बाहर से मेट्रो ट्रेन निकलेंगे। वहीं, अगर बरसात होगी तो आने जाने वाले राहगीर भी खुद को भीगने से कैसे बचाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां कार्रवाई करने आए नगर निगम के कर्मियों ने उनकी एक नहीं सुनी और उनके रोजगार पर असर पड़ेगा ऐसे में अब वह निगम के कमिश्नर से मुलाकात करेंगे।



