image photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 दिसंबर। गुरुग्राम में देररात नशे में एक 19 वर्षीय युवक की अंगीठी पर गिरने से मौत हो गई। युवक ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई थी। रात को सोने से पहले उसने अपने एक दोस्त के साथ शराब पी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला सोमवार देररात सेक्टर-47 का है। मालबू टाउन के पीछे ईडब्ल्यूएस टाइप के कमरे में किराए पर रहने वाले पश्चिम बंगाल निवासी मंजू लाल सोते समय अंगीठी पर गिर गया। उसका चेहरा झुलस गया और दम घुटने से मौत हो गई। मंजू लाल ने सर्दी से बचने के लिए कोयले की अंगीठी जलाई थी।
पुलिस के अनुसार मंजू लाल पिछले कई सालों से गुरुग्राम में मजदूरी का काम करता था। वह यहां किराए पर कमरा लेकर रहता था। उसका मामा पास के ही इलाके में रहता है, जबकि माता-पिता गांव में हैं। ठंड से बचने के लिए उसने अपने छोटे से कमरे में कोयले की अंगीठी जला रखी थी।
जांच अधिकारी एएसआई मंजीत ने बताया कि सोमवार रात मंजू का एक दोस्त उसके कमरे पर आया था। दोनों ने साथ बैठकर ड्रिंक की और देररात दोस्त चला गया। जबकि मंजू कमरे में ही सो गया। बंद कमरे में अंगीठी जलती रही और कार्बन मोनोआक्साइड गैस भर गई। रात में किसी समय मंजू बेहोश होकर अंगीठी पर गिर पड़ा, जिससे उसके चेहरे का एक हिस्सा बुरी तरह जल गया।
उन्होंने बताया कि सुबह जब दोस्त और मामा ने कॉल किया तो वह नहीं उठा। दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़कर अंदर देखा। मंजू अंगीठी पर पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी। प्रथम दृष्टया मौत का कारण दम घुटना और चेहरा जलना लग रहा है। चेहरा जलने की वजह से यह भी जांच की जा रही है कि क्या वह होश में था या बेहोशी की हालत में अंगीठी पर गिरा।
पुलिस ने मंजू के मामा और दोस्त से भी पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल मामला दुर्घटना का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।



