Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 दिसंबर। गुरुग्राम में शॉर्टकट के चक्कर में एक ट्रक हाइटगेट में फंस गया। इस दौरान लोहे का भारी-भरकम बूम गिर गया। जिसकी चपेट में आने से एक कार बाल बाल बच गई। वहीं, पुलिस में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में शिकायत दी गई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया गया है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
हादसा सोमवार देररात गोल्फ कोर्स रोड पर हुआ। यहां पर लगे हाइट गेट में एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक फंस गया। यह घटना उस वक्त हुई जब रोड पर वाहनों की आवाजाही पूरी थी। घटना के समय साथ में कार निकल रही थी, लेकिन ट्रक देखकर कार ड्राइवर ने पहले ही ब्रेक लगा लिए। वरना भारी लोहे का बूम गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिक्सर ट्रक का केबिन तो किसी तरह हाइट गेट के नीचे से निकल गया, लेकिन इसके पीछे लगा विशाल मिक्सर ड्रम और केबिन के बीच में गेट का मजबूत लोहे का बूम बुरी तरह फंस गया। बूम में झुकाव आ गया और वह कभी भी नीचे गिर सकता था।
मुख्य सड़क पर लगा यह भारी भरकम लोहे का ढांचा अगर कारों या दोपहिया वाहनों पर गिरता तो नीचे से गुजरने वाले किसी भी वाहन पर बैठे व्यक्ति की जान जा सकती थी। सूचना मिलते ही डीएलएफ की सिक्योरिटी टीम, मेंटेनेंस स्टाफ और पुलिस मौके पर पहुंची।
सबसे पहले पूरे ट्रैफिक को सर्विस लेन की ओर डायवर्ट किया गया। इससे गोल्फ कोर्स रोड की सर्विस लेन पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। रात नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक लोग जाम में फंसे रहे।
दरअसल गोल्फ कोर्स रोड पर ऊंचाई प्रतिबंध बहुत सख्त हैं। यहां सिर्फ कारें और दोपहिया वाहन ही आने-जाने की अनुमति है। भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। फिर भी ड्राइवर ने शॉर्टकट लेने की कोशिश की और ट्रक को हाइट गेट के नीचे से गुजारने का प्रयास किया, जिसके बाद यह हादसा हुआ।
डीएलएफ के मेंटेनेंस इंचार्ज ने बताया कि लोहे का हाइट गेट हटवाने के लिए क्रेन मंगवाई गई। दो बड़े हाइड्रोलिक जैक और क्रेन की मदद से पहले बूम को सहारा दिया गया, फिर धीरे-धीरे ट्रक को पीछे खींचा गया। आधी रात के बाद ट्रक को पूरी तरह बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद क्षतिग्रस्त बूम को ठीक करने का काम शुरू किया गया।



