Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (परिधि धस्माना), 2 दिसंबर। गुरुग्राम में पन्नी बैन होने के बावजूद इसका प्रचलन अभी तक पूरी तरह से बंद नहीं हो पाया है। बड़ा बाजार में आज दोपहर के आसपास भी गंदगी के ढेर लगे हुए थे, जिनमें पन्नियां बहुतायत संख्या में दिखाई दे रही थी। वहीं, गंदगी में गोमाता भी मुंह मारती नजर आईं। जबकि केंद्र, राज्य व निगम में काबिज भारतीय जनता पार्टी गोमाता के मुद्दे पर चुनाव लड़ती आ रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कहीं दूर नजर आ रही है।



