नगर निगम फरीदाबाद में नामित तीन पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
मेयर ने नामित पार्षदों को दिलाई शपथ
नामित पार्षद सैनी ने लापरवाह अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 2 दिसंबर। पिछले काफी समय से हरियाणा सरकार द्वारा फरीदाबाद नगर निगम में नामित किए गए तीन पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह रुका हुआ था, लेकिन आज नगर निगम की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी और अधिकारियों की मौजूदगी में तीनों नामित पार्षदों को अपने पद की शपथ दिलाई। आज से ही यह तीनों पार्षद आधिकारिक रूप से नगर निगम में अपना काम शुरू कर देंगे। फरीदाबाद की मेयर ने जहां इन पार्षदों को शुभकामना दी। वहीं, पार्षदों ने कहा कि वह सरकार की तरक्की के लिए लगातार निष्ठा के साथ अपना काम करेंगे। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि आम जनता के काम वह ईमानदारी के साथ करें वरना उनके लिए ठीक नहीं होगा।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद फरीदाबाद की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि वह सभी नामित पार्षदों को बधाई देती हैं और वहीं विश्वास दिलाती हूं कि उनके द्वारा किए जाने वाले कामों में कोई रुकावट नहीं आएगी।
उधर, नामित पार्षद जसवंत पवार सैनी ने कहा कि सरकार ने हमें नगर निगम फरीदाबाद में पार्षद पद की जो जिम्मेदारी दी है, उसे वह निष्ठा के साथ निभाएंगे और शहर की तरक्की में अपना भरपूर योगदान देंगे। साथ ही उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आम जनता या गरीब व्यक्ति अपने काम करवाने के लिए जब निगम में आता है तो उसे इधर-उधर दौड़ाया जाता है, इसलिए जायज काम को लेकर की गई कोताही उस अफसर को भारी पड़ेगी। वहीं इस मौके पर अन्य दो नामित पार्षदों प्रियंका बिष्ट और योगेश शर्मा ने भी सरकार द्वारा उन्हें नामित किए जाने पर मुख्यमंत्री और शहर के मंत्रियों का धन्यवाद किया और कहा कि शहर की तरक्की और खुशहाली को लेकर वह निरंतर काम करते रहेंगे।



