Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 दिसंबर। गुरुग्राम में भाजपा पार्षद नरेश कटारिया पर अपनी ही बेटी को घर में बंधक बनाकर रखने का आरोप लगा है। आरोप किसी और ने उनकी खुद की ही बेटी ने लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने भाजपा पार्षद की बेटी को घर से रेस्क्यू कर सेफ हाउस भेज दिया है। बेटी की आज बारात आने वाली थी, जबकि वह इस शादी से लगातार इनकार कर रही थी और अपनी मर्जी के लड़के से लव मैरिज करना चाहती थी। थाना सेक्टर-9 पुलिस ने बेटी की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। वहीं, परिजनों का कहना है कि उसे किसी ने गुमराह किया है।
पार्षद की बेटी नेहा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार ने उसे कई दिन पहले ही बंधक बना लिया। वे 4 दिसंबर यानि आज उसकी जबरन किसी और लड़के से शादी करवाना चाहते थे और इसकी पूरी तैयारी भी उन्होंने कर रखी थी। इसलिए परिवार ने उसका मोबाइल भी छीन लिया, इसके बाद उसने लेपटॉप से पुलिस को ई-मेल भेजकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शादी के एक दिन पहले घर से नेहा को रेस्क्यू कर लिया।
गुरुग्राम के सेक्टर-9 के रहने वाले भाजपा पार्षद नरेश कटारिया की बेटी नेहा कटारिया की शादी आज (4 दिसंबर) को दौलताबाद के रहने वाले निखिल के साथ होनी थी। लेकिन शादी से एक दिन पहले ही नेहा ने सेक्टर-9 पुलिस को ई-मेल भेजकर घर में बंधक बनाने की शिकायत दर्ज करा दी। ई-मेल मिलते ही बुधवार को पुलिस नेहा के घर पहुंच गई। पूछताछ के बाद उसे सेफ हाउस भिजवा दिया। उसके बाद नेहा का परीक्षण कराकर आगे की कार्रवाई की गई। अब आज होने वाली इस शादी के टलने की भी चर्चा होने लगी है।
नेहा ने पुलिस को बताया कि उसने मां-बाप को शादी करने से इनकार कर दिया, मगर फिर भी जबरन उसकी शादी फिक्स कर दी गई। उसने इससे मना किया तो कमरे में बंद कर दिया। उसका मोबाइल भी छीन लिया।
नेहा ने मौका मिलते ही एक मेल हरियाणा के मुख्यमंत्री सहित कई उच्चाधिकारियों तक भेजी। इसमें पुलिस कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर और महिला आयोग को शिकायत भेजी गई। शिकायत मिलते ही सेक्टर-9 पुलिस ने नेहा को घर से निकालकर सेफ हाउस भिजवा दिया।
वहीं, जांच अधिकारी एएसआई पिंकी ने बताया कि शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर ली गई। उसके माता-पिता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 127(4) और 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये धाराएं गैरकानूनी तरीके से किसी को कैद रखने और आपराधिक धमकी से संबंधित हैं। उधर, पूरे मामले में पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि नेहा को किसी ने गुमराह किया है।



