सैनी की अध्यक्षता में स्टेट बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ (SBWL) की 8वीं बैठक
वाइल्डलाइफ संरक्षण के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव मंज़ूर
Bilkul Sateek News
चंडीगढ़, 3 दिसंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बुधवार को स्टेट बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ (SBWL) की 8वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्य के वाइल्डलाइफ संरक्षण को सुदृढ़ करने और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों को मंज़ूरी दी गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि वाइल्डलाइफ संरक्षण को मजबूत करने पर विशेष फोकस करते हुए पुख्ता सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित किया जाए, ताकि वन्यजीवों का संरक्षण व संवर्धन सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में पर्यावरण, वन एवं वन्य प्राणी मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक रणधीर पणिहार और विधायक तेजपाल तंवर भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और हरियाणा की समृद्ध जैव-विविधता को बचाने के लिए संरक्षण संबंधी योजनाओं को समय पर लागू करने पर बल दिया।
बैठक में विभाग की विभिन्न गतिविधियों और प्रगति पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। इसमें कंजर्वेशन पहलों, हैबिटैट सुधार कार्यों, वन्यजीव सुरक्षा उपायों, इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने, मानव-वन्यजीव टकराव को कम करने तथा रिसर्च-बेस्ड हैबिटैट मैनेजमेंट जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि अगस्त माह में सरस्वती कंजर्वेशन रिजर्व में वॉटरबॉडी, बायोडायवर्सिटी पार्क और इको-टूरिज्म सेंटर की नींव रखी गई। इसके अलावा, नवंबर माह में कलेसर नेशनल पार्क में श्री गुरु तेग बहादर जी के नाम पर वन की स्थापना, सफारी गेट, कलेसर सफारी का भी उद्घाटन किया गया। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान 3 लाख से अधिक पौधे लगाए गए।
बैठक में पर्यावरण, वन एवं वन्य प्राणी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरूण कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



