अस्पताल में मचा हड़कंप
मरीजों की परेशानियों पर भड़के MLA
सुनाई खरी खरी, बाहर से हो रही जांच
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 6 दिसंबर। शुक्रवार देर शाम को बड़खल विधायक धनेश अदलखा अचानक से फरीदाबाद के बीके सिविल अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। विधायक के पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया।
इस दौरान विधायक ने मरीजों से बातचीत की और उनका इलाज कैसा चल रहा है जाना। जब मरीजों ने विधायक के सामने परेशानियों को बताना शुरू किया तो धनेश अदलखा भड़क गए।
भड़के हुए विधायक धनेश अदलखा ने जहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को खरी खरी सुनाई, वहीं सीएमओ जयंत आहूजा से फोन पर कई सवाल किए और बोले मरीजों को परेशानी क्यों आ रही है और बाहर से जांच करने के लिए पर्चियां क्यों लिखी जा रही है।
विधायक बोले मरीजों को सरकार द्वारा इलाज के लिए दी जा रही सुविधाएं मिलनी ही चाहिए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



