NO नशा Nation अभियान का आयोजन
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 दिसंबर। युवाओं का नशे की ओर बढ़ते क्रेज को देखते हुए आर्य युवा समाज ने नो नशा नेशन अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 14 के छात्रों ने ‘NO नशा Nation अभियान’ का भव्य आयोजन भीमनगर रामलीला ग्राउंड में किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखते हुए उन्हें स्वस्थ, संयमित और उद्देश्यपूर्ण जीवन के लिए जागरूक करना था।
डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल अपर्णा एरी ने बताया कि समारोह का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चार और संदेश ‘शरीरं धर्मं कर्त्तव्यं च साधनम्’ के साथ हुआ, जिसमें नशा-त्याग, शुचिता और सद्गुणों के पालन का प्रेरक संदेश निहित था।
नशे के दुष्परिणामों को समझाने के लिए विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसके साथ ही कविता वाचन के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करने वाले प्रभावपूर्ण संदेश प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह को नशे की विकृतियों से परिचित कराते हुए इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने सामूहिक प्रतिज्ञा लेते हुए नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प व्यक्त किया तथा हस्ताक्षर-बोर्ड पर हस्ताक्षर कर इस संकल्प को दृढ़ता के साथ अभिव्यक्त किया। इस अभियान में लगभग 350 लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मुख्य अतिथि तथा डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष एवं पूर्व आईजी हरियाणा पुलिस अनिल राव ने अपने संबोधन में युवाओं को राष्ट्रनिर्माण की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए नशे से दूर रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति नहीं, परिवार, समाज और राष्ट्र की प्रगति को बाधित करता है; अतः युवा पीढ़ी का सशक्त और जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। अन्य अतिथियों ने भी नशा-मुक्त भारत के संकल्प को सशक्त करते हुए समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। वही कार्यक्रम के अंत में उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों और नागरिकों ने सामूहिक रूप से प्रतिज्ञा ली—“हम नशे से दूर रहेंगे और स्वस्थ, जागरूक एवं ज़िम्मेदार जीवन जिएँगे।”
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एवं आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान अशोक आर्य, आर्य केंद्रीय सभा के महामंत्री धर्मेंद्र बजाज, आर्य विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक पंकज कालरा, आर्यसमाज भीमनगर के मंत्री नरेंद्र आर्य और आर्य समाज सेक्टर-7 के मंत्री विकास रेलन भी उपस्थिति थे।



