Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने तेज रफ्तार थार से कार को टक्कर मार कर एक व्यक्ति को घायल करने के मामले में आरोपी थार चालक को गिरफ्तार किया है। थार की टक्कर इतनी तेज थी की कार चार बार पलटी मार गई थी। हादसा घामडौज टोल के पास दो दिसंबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ था। पुलिस ने अलीपुर निवासी आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को रविवार को गिरफ्तार कर उसके पास से थार को भी बरामद किया है, जोकि उसके भाई की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 2 दिसंबर को सोहना से गुरुग्राम जा रहा था। दोपहर करीब 1.32 बजे जब घामडौज टोल के पास पहुंचा तो उसके पीछे से आ रही एक काले रंग की थार कार ने उसकी कार (फिगो) को टक्कर मार दी। जिससे उसकी कार चार बार पलटी खा गई और उसके सिर व कंधे में चोट आई। वहां पर मौजूद लोगों ने उसको कार से बाहर निकाला।
पुलिस थाना भौंडसी ने इस मामले में कल आरोपी थार चालक को अलीपुर गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान भरत (उम्र-39 वर्ष) निवासी अलीपुर गुरुग्राम के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि भरत प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। 2 दिसंबर को वह अपने भाई की थार में गुरुग्राम की तरफ जा रहा था। घामडौज टोल के पास उसके आगे पीड़ित की गाड़ी चल रही थी। उसकी कार की गति ज्यादा होने के कारण पीड़ित की गाड़ी से टकरा गई।



