Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 11 दिसंबर। फरीदाबाद के सेक्टर 12 लघु सचिवालय डीसी कार्यालय के नीचे दोनों पैरों से विकलांग एक व्यक्ति अपनी पेंशन बनवाने के लिए पिछले 6 माह से कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर है। जब भी वह पेंशन बनवाने के लिए आता है तो उसे एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय चक्कर कटवाए जाते हैं।
राजकुमार ने बताया कि उसके दोनों पैर पर एक दुर्घटना के कारण कट गए थे, जिसके चलते वह अब चलने में असमर्थ है। उसने बताया कि ऐसी भीषण ठंड में एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय चक्कर लगाने के दौरान उसका पूरा सुन्न हो जाता हैं। उसने बताया कि जब भी वह यहां आता है तो उसे एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय भेज दिया जाता है। जो भी दस्तावेज मांगे जाते है वह दे देता है, लेकिन छह महीने हो गए पेंशन अभी तक नहीं बनी हैं।



