Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने गाय को नॉनवेज मोमोज खिलाने वाले न्यू कॉलोनी निवासी ऋतिक से मारपीट करने और उसे धमकी देने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ऋतिक को भी गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने साथ ही चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीें है और ऐसा करने वाले के ख्लिाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पहला मामला पुलिस थाना सेक्टर-56 में धारा 299, 325 बीएसएन के तहत अंकित अभियोग संख्या 334/2025 है, जिसमें एक ऋतिक (उम्र-29 वर्ष) निवासी न्यू कॉलोनी पर गाय को मोमोज में आपत्तिजनक सामग्री खिलाने और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का आरोप है। वहीं, दूसरा मामला पुलिस थाना न्यू कॉलोनी में धारा 115, 190, 191(2), 351(2) बीएसएन के तहत अंकित अभियोग संख्या 305/2025 है, जिसमें ऋतिक के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट करके व धमकी देने का है।
पुलिस थाना सेक्टर-56 में दर्ज मामले में ऋतिक को 8 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में बताया ऋतिक ने बताया कि वह यूट्यूब पर वीडियो बनाने का काम करता है। वह हुडा मार्केट में मोमोज खिलाने की प्रतियोगिता का लाइव वीडियो चला रहा था। इसी दौरान लाइव वीडियो पर एक व्यक्ति ने पीछे दिख रही गाय को मोमोज खिलाने के लिए टिप्पणी की तो उसने गाय को नॉन-वेज वाला मोमोज खिला दिया और वीडियो सोशल मीडिया और वायरल कर दी। पुलिस ने ऋतिक का मोबाइल भी जब्त किया है।
इस कृत्य का विरोध करते हुए कुछ लोगों ने 8 दिसंबर की दोपहर ऋतिक के घर आकर उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। ऋतिक के पिता की शिकायत पर पुलिस थाना न्यू कॉलोनी में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस थाना न्यू कॉलोनी ने कार्रावाई करते हुए 5 आरोपियों को आज गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान चमन खटाना (उम्र-45 वर्ष) निवासी पटेल नगर (गुरुग्राम), रोहित (उम्र-29 वर्ष) निवासी बार गुर्जर (गुरुग्राम), ललित (उम्र-25 वर्ष) निवासी खदाना जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी मारुति कुंज (गुरुग्राम), तेशव (उम्र-22 वर्ष) निवासी ज्योति पार्क (गुरुग्राम) और आयुष्मान (उम्र-20 वर्ष) निवासी न्यू पालम विहार (गुरुग्राम) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने ऋतिक द्वारा गाय को नॉन-वेज मोमोज खिलाने पर इस वारदात को अंजाम देना बताया गया। दोनों मामलों में पुलिस टीमों द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है। अभियोगों का अनुसंधान जारी है।



