Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 12 दिसंबर। हरियाणा सरकार द्वारा हड़ताली डॉक्टरों की मांगों को मानने का आश्वासन दिए जाने के बाद अब डॉक्टर काम पर वापस लौट आए हैं। जिसके बाद सरकारी अस्पतालों में आज सामान्य दिनों की तरह ही कामकाज होता दिखा। मरीज बारी से अपना नंबर आने का इंतजार करते दिखे।
मालूम हो कि राज्य भर के सरकारी डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर 3 दिन की हड़ताल पर थे। जिसको देखते हुए मरीजों को कोई परेशानी ना हो स्वास्थ्य विभाग और सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेजों और ईएसआई से डॉक्टरों को मरीजों की देखभाल के लिए बुलाया गया था। तीन दिन की हड़ताल के बाद डॉक्टरों ने अपनी बात सरकार के सामने रखी। जिस पर सरकार ने सहमति जताते हुए डॉक्टरों का आश्वासन दिया है कि उनकी मांगें जायज है और वह जल्द ही उनकी इन मांगों को पूरा किया जाएगा। इसी आश्वासन के बाद अब डॉक्टर वापस अपने काम पर लौट चुके हैं।
डॉक्टर ने बताया उनकी पहली मांग डायरेक्ट सीएमओ भर्ती को लेकर के थी, तो वहीं दूसरी मांग आठवें पे कमीशन को लेकर थी। दोनों ही मांगों पर सरकार ने अपनी सहमति जता दी और अब वे सरकार के आश्वासन के बाद अपने काम पर वापस आ चुके हैं।



