Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने 50 लाख रुपये के गबन करने के आरोप में वाइन शॉप के PSO को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हिमाचल प्रदेश में फलों के बगान के लिए गबन की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके पास से वारदात में प्रयोग की गई 1 कार व 49 लाख 50 हजार नगद बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर को पुलिस थाना सेक्टर-56 को एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि उसके ऑफिस पर जय प्रताप सिंह निवासी बेलहार मैनपुरी उत्तर-प्रदेश पिछले 10 साल से PSO की नौकरी कर रहा था। 10.12.2025 को समय दोपहर करीब 12:30 बजे उन्होंने PSO जय प्रताप को अपने सेक्टर-57 के ऑफिस से उसकी मारुति एस-प्रेसो कार और 50 लाख रुपये देकर दिल्ली में अपने एक जानकार को देने के लिए भेजा था। समय करीब 4:50 PM बजे उसने जय प्रताप से फोन करके पूछा तो उसने कहा कि वह सूरजकुंड फरीदाबाद के पास है और उसके कुछ समय बाद उसने फोन किया तो उसका फोन बंद मिला। उसने अपने जानकार (जिसके पास रुपये भेजे थे) से पता किया तो पता चला की जय प्रताप सिंह वहां भी नहीं पहुंचा। जय प्रताप सिंह उसके 50 लाख रुपये लेकर भाग गया। इस शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-56 में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, इन्चार्ज अपराध शाखा सेक्टर-43 के नेतृतव में ASI देवेन्द्र, ASI विक्रम, HC मंजीत, HC अशोक व CT प्रियंक ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में आरोपी जय प्रताप सिंह निवासी गाँव बेलाहार, जिला मैनपुरी (उत्तर-प्रदेश) को कल सेक्टर-56
से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह पिछले 10 वर्षों से DISCOVERY WINE GROUP में PSO की नौकरी कर रहा था। 10.12.2025 को F/27-T DISCOVERY WINE SHOP SECTOR-57 से अपने मालिक के 50 लाख रुपये नगद लेकर अपनी गाड़ी मारुति एस-प्रेसो में रखकर अपने मालिक की जानकारी में दिल्ली देने के लिए गया था। उसने दिल्ली जाकर अपना मोबाइल बन्द कर लिया और अपनी कार S-PRESSO को बतरा हॉस्पिटल की MCD पार्किंग दिल्ली मे खड़ा कर दिया तथा रुपयों को डिग्गी में छुपा दिया, फिर यह हरिद्वार-ऋषिकेश घूमने चला गया। ऋषिकेश में उसने अपना मोबाइल तोड़कर फेंक दिया। वह अपना सामान लेने के लिए सेक्टर-56 गुरुग्राम आया इसी दौरान पुलिस टीम ने इसको गिरफ्तार कर लिया। वह हिमाचल-प्रदेश में फलों का बागान बनाना चाहता था, जिसके लिए उसने रुपये गबन करने की वारदात को अंजाम दिया। गबन किए गए रुपयों में से 50 हजार रुपये इसने घूमने-फिरने में खर्च कर दिए।
पुलिस द्वारा आरोपी की निशानदेही पर बतरा हॉस्पिटल दिल्ली की MCD पार्किंग मे खड़ी गाड़ी S-PRESSO, जिसकी डिग्गी में रखे 49 लाख 50 हजार नगद बरामद की गई है।
आरोपी को आज न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी।



