Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 दिसंबर। गुरुग्राम में सड़क किनारे बेहोश मिले लगभग 65 वर्षीय बुजुर्ग की पीजीआई रोहतक में मौत हो गई। पुलिस ने बुजुर्ग की पहचान के लिए आमजन से अपील की है।
बुजुर्ग फर्रुखनगर थाना क्षेत्र में 19 नवंबर की रात बेहोशी की हालत में डाबोदा मोड़ के पास सड़क किनारे पाया गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर फर्रुखनगर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर बनी रही, जिसके बाद उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। रविवार देररात को पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना फर्रुखनगर के प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस परिजनों या परिचितों के सामने आने का इंतजार कर रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे तत्काल पुलिस से संपर्क करें। सूचना देने के लिए थाना फर्रुखनगर का संपर्क नंबर 8595953233 जारी किया गया है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि पहचान होने पर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।



