
Bilkul Sateek News
यमुनानगर: यमुनानगर में एक दिन पहले गुरुवार को जिम से बाहर निकलते वक्त नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने कार में बैठते वक्त तीन युवकों पर फायरिंग कर दी थी। इसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
इस मामले में अब एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले में चौकी इंचार्ज समेत आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी राजीव देसवाल ने चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह, एएसआई सुरेंद्र सिंह, एएसआई सुरेंद्र और जसवीर, हेड कांस्टेबल कृष्ण, कांस्टेबल गुलाब, रवि और दलवीर को सस्पेंड कर दिया।
जिस जगह पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया, पुलिस चौकी उससे कुछ दूरी पर थी। लेकिन, घटना के बावजूद इसके कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी इंचार्ज समेत आठ को सस्पेंड कर एसआई शमशेर को चौकी इंचार्ज नियुक्त कर दिया है।
बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। शराब कारोबारी पंकज मलिक और उसके साथियों पर गोलियां बरसाई थी। घटनास्थल से 100 कदम की दूरी पर खेड़ी लक्खा पुलिस चौकी भी थी। लेकिन, जब बदमाश गोलियां बरसा रहे थे। पुलिस चौकी में ही दुबकी रही।