Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 17 दिसंबर। फरीदाबाद के बड़खल झील चौक पर आज एफएमडीए की टीम बुलडोजर के साथ पहुंची और ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जे को हटाना शुरू किया। जिसके तहत बिल्डिंग डस्ट मटेरियल, भूसा, खोखे खोमचे आदि को हटवाया गया।
एफएमडीए के एक्सईएन ने बताया कि इससे पहले ऑन रिकॉर्ड 15 बार इन लोगों को समझा चुके हैं कि ग्रीन बेल्ट को खाली कर दें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इसी के चलते एफएमडीए द्वारा अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है और जल्दी ही पौधे लगाकर इस ग्रीन बेल्ट को फिर से हरा भरा किया जाएगा, ताकि इस इलाके का सौंदर्यकरण हो सके।



