Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 22 दिसंबर। फरीदाबाद के डी मार्ट में काम करने वाले एक कर्मचारी की डीजे पर नाचते हुए अचानक से मौत हो गई। आपको बता दें कि डी मार्ट में 22 दिसंबर को यानी कि आज एक कार्यक्रम आयोजित होना था और उससे ठीक एक रात पहले देवकीनंदन नाम का कर्मचारी अपने एक अन्य साथी के साथ डीजे फ्लोर पर नाचते हुए दिखाई दिया और अचानक से ही वह जमीन पर धराशाही होकर गिर गया और किसी को समझ नहीं आया कि आखिरकार उसके साथ क्या हुआ है। जब उसको हिलाया-डुलाया गया तो वह हिला-डुला नहीं। इसके बाद उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अस्पताल के द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई और शव को बीके सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। आज पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजनों ने मीडिया के सामने शक जाहिर किया कि उनके बेटे की मौत नहीं हुई है, उन्हें शक है कि उनके बेटे को किसी ने इंजेक्शन देकर मारा है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



