Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 दिसंबर। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ राजेश मोहन की देखरेख में क्रिसमस की तैयारियों को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे सत्यपाल यादव HPS, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व संजय कुमार HPS, रोड सेफ्टी इंस्पेकटर सुधीर कुमार और अन्य यातायात पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि क्रिसमस को शांतिपूर्वक व सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा जगह-जगह पर नाके लगाए जाएंगे।
पुलिस ने इसको लोकर आमजन को निर्देश भी जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि वे क्रिसमस पर माल, बाजार, पार्क आदि स्थानों पर आने वाले वाहन चालक अपने वाहनों को निर्धारित की गई पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें। सड़क मार्गों पर अपने वाहनों को खड़ा न करें। फिर भी यदि वाहन चालक अपने वाहन चालक अपने वाहन को सड़क मार्गों पर खड़ा करेंगे तो उन वाहनों को क्रेन की सहायता से टो करके उनके खिलाफ MV Act 1988 के तहत नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही यातायात पुलिस आमजन से भी अपील करती है कि क्रिसमस पर यातायात नियमों का पालन करते हुए ओवरस्पीडिंग न करे और न ही किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन करके वाहन चलाए। वाहन चलाते समय वाहन चालक अपनी व दूसरों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और गुरुग्राम में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में गुरुग्राम पुलिस का सहयोग करें।



