Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने करोड़ों की अवैध विदेशी शराब मामले में ‘दी ठेका’ के 50 फीसदी हिस्सेदार को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। दी ठेका वाइन-शॉप से बिना होलोग्राम एवं ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स वाली करोड़ों की कीमत वाली विदेशी शराब की 3,921 पेटियां व 176 बोतलें जब्त की गई थी। आरोपी पुलिस से बचने के लिए विदेश भाग गया था। आरोपी अपने अन्य साथियों के माध्यम से भारी मुनाफा कमाने के लिए बिना वैट और टैक्स का भुगतान किए तथा बिना होलोग्राम एवं ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स वाली शराब मंगाता था।
पुलिस द्वारा इस मामले में गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा आज दी ठेका के 50 फीसदी हिस्सेदार को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान ’सुग्रीव कुमार (उम्र-41 वर्ष) निवासी गांव नाढोडी जिला फतेहाबाद के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी का वाइन-शॉप में 50 फीसदी हिस्सा है। इनकी वाइन-शॉप में संग्रहित की गई शराब इसने व इसके अन्य साथियों द्वारा अन्य लोगों के माध्यम से मंगाई थी। भारी मुनाफा कमाने के लिए इन्होंने बिना वैट/टैक्स भुगतान किए तथा बिना होलोग्राम एवं ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स वाली शराब मंगाकर वाइन-शॉप में संग्रहित की थी।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि छापेमारी की सूचना मिलते ही वह पुलिस से बचने के लिए 11.12.2025 को बाली (इंडोनेशिया) चला गया था। 22/23.11.2025 की रात को वह जब वापस आया तो पुलिस ने इसे दिल्ली एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि उसके खिलाफ गुरुग्राम के पुलिस थाना डीएलएफ फेज-2 में एक्साईज एक्ट के तहत पहले (वर्ष-2011 में) भी अंकित है।
इससे पहले पुलिस टीम द्वारा इस अभियोग में आरोपी अंकुल गोयल (वाइन-शॉप का 25 फीसदी हिस्सेदार), अजय (वाइन-शॉप का मैनेजर), अजय (शराब डिलीवरी करने वाला कैंटर चालक) और मनोज (फर्जी बिल्टी तैयार करने वाला) को गिरफ्तार किया गया था। इस अभियोग में अब तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी सुग्रीव को न्यायालय में पेश करके 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।



