Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को आज अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
अपराध शाखा पालम विहार पुलिस ने 19 दिसंबर को एक आरोपी को पुलिस थाना बजघेड़ा के अधिकार क्षेत्र में नजदीक रोजा सोसाइटी सेक्टर-102 से 1 अवैध देशी कट्टे व 1 कारतूस समेत पकड़ा। आरोपी की पहचान पारस उर्फ चिराग निवासी गांव भूरा कलां जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई।
आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद होने पर उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में उसके बताया कि यह हथियार उसके 2 अन्य साथियों ने उपलब्ध कराया था।
जिसके बाद पुलिस ने पारस उर्फ चिराग को अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले 2 आरोपियों को भी कल जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ भोला निवासी गांव पचोकरा जिला मुरैना (मध्य-प्रदेश) और अभिषेक उर्फ रावण निवासी गांव गैप्रा जिला मुरैना (मध्य-प्रदेश) के रूप में हुई।



