Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस लगातार जिले में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत अपराधियों द्वारा कब्जाई गई सरकारी भूमियों या अवैध कब्जों पर प्रशासन की मदद से बुलडोजर चलवाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज थाना सेक्टर-5 पुलिस ने 8 कुख्यात व आदतन अपराधियों के अवैध कब्जों और शराब के अड्डों के खिलाफ बड़ी बुलडोजर कार्रवाई की।
संक्षिप्त विवरणः आरोपी मोहित, नवीन पुत्र रामकिशोर और इजहार पुत्र निसार निवासी गली नंबर-2 12 बिस्वा गुड़गांव गांव। आरोपी शराब रखने और बेचने के आदतन अपराधी है व आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कुल 14 मामले दर्ज हैं।
राहुल व दीपक दोनों पुत्र महेंद्र निवासी 12 बिस्वा गुड़गांव गांव। आरोपी थाना क्षेत्र के शराब बेचने व रखने के आदतन अपराधी है व आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कुल 7 मामले दर्ज हैं।
प्रशांत व राहुल दोनों पुत्र रविंद्र निवासी 12 बिस्वा गुड़गांव गांव। आरोपी थाना क्षेत्र के शराब रखने व बेचने के आदतन अपराधी है व आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कुल 7 मामले पहले भी दर्ज हैं।
मंजीत सिंह सैनी पुत्र संत सिंह सैनी निवासी 8 बिस्वा गुड़गांव गांव। आरोपी शराब बेचने का आदतन अपराधी है व आरोपी थाना क्षेत्र का हिस्ट्री शीटर अपराधी है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कुल 17 मामले दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों की एकत्रित की जानकारी/सूचनाएं/तथ्यों में सामने आया है कि सभी आरोपियों नजदीक छोटी माता मंदिर रोड के पास अवैध कब्जा करके व टीन शेड लगाकर शराब के अवैध अड्डे बना रखे हैं। इन शराब के अड्डों पर वे शराब बेचते व पिलाते थे और अवैध रूप से धन-संपत्ति अर्जित कर रहे थे। निरीक्षक चंद्रभान प्रबंधक पुलिस थाना सेक्टर-5 के नेतृत्व में पुलिस टीम की मौजूदगी में डीटीपी, एचएसआईआईडीसी एवं एंफोर्समेंट अधिकारी के सहयोग से इन अवैध दुकानों व टीन शेडों को ध्वस्त किया गया। गुरुग्राम पुलिस ने घटनास्थल पर मुस्तैद रहकर यह कार्रवाई पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए संपन्न करवाई।



