Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 दिसंबर। गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र मंे कल रात नाली में पानी के विवाद को लेकर गोलियां चलाकर पड़ोसी पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 8 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी की पहचान दिनेश उर्फ धन्नी गांव बार-गुर्जर के रूप में हुई है। दिनेश का अपने पड़ोसी से नाली के पानी को लेकर लंबे समय से विवाद है। कल रात यह विवाद गहरा गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पड़ोसी पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया। पड़ोसी ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि दिनेश ने उसे कॉल करके पानी रोकने की धमकी दी और रात करीब 10 बजे जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी दिनेश और उसके साथी एक थार गाड़ी में सवार होकर आए और आते ही उसे जान से मारने की नीयत से इस पर गोली चला दी। वह जान बचाने के लिए घर के अंदर भाग गया। उसके बाद दिनेश ने बाहर खड़ी गाड़ियों पर भी फायर किया और थार में सवार होकर चला गया। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना खेड़की दौला ने आज दिनेश के खिलाफ धारा 109(1) बीएसएन एवं 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
अपराध शाखा मानेसर प्रभारी मनोज कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में नामजद आरोपी दिनेश उर्फ धन्नी (उम्र-25 वर्ष) निवासी गांव बार-गुर्जर को आज गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है और पीड़ित उसके पड़ोस में रहता है। अभियोग में पड़ोसी शिकायकता के घर की तरफ से उसके घर की तरफ पानी आता है। उसने कई बार पड़ोसी को पानी को दूसरी तरफ डालने के लिए कहा और पानी को लेकर उनका कई बार झगड़ा हुआ। जिसके चलते उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी से अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदात में प्रयोग किए गए हथियारों व गाड़ी के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



