file photo source : social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने देररात कैटरिंग ऑफिस पर पत्थर बरसाने और एक घर पर भी हमला करने के मामले में दो सूदखोरों को गिरफ्तार किया है। वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने इनके पास से वारदात में प्रयोग एक कार भी बरामद की है।
मामला न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। कथित तौर पर पैसे की वसूली नहीं होने पर फाइनेंसरों ने बसई रोड इलाके में कल देर रात एक मकान और कैटरिंग ऑफिस पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने पत्थर फेंक कर शीशे तोड़ दिए और मकान में घुसने की कोशिश की। सूदखोर 10 लाख मिलने के बाद भी ब्याज के रूप में 18 लाख मांग कर रहे थे।
पुलिस थाना न्यू कॉलोनी पीड़ित दीपक ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि 03.09.2024 को उसने रणबीर से 10 लाख रूपये 10% ब्याज पर लिए थे। उसने रणबीर को 10 लाख रूपये लौटा दिए थे। बाद में वे ब्याज के तौर पर उससे 18 लाख का बार बार कॉल कर तकाजा करने लगे। उसके बाद कल उसके पास फोन आया कि रूपये दो। नहीं तुम्हें छोड़ेंगे नहीं और रात को 2 बजे 13 आदमी गाड़ियों से आए और उसके घर का दरवाजा डंडों से पीटने लगे और व ह घर से बाहर नहीं निकला। तो ये वहां से उसके ऑफिस पर चले गए। वहां उन्होंने ऑफिस के शीशे तोड़ दिए और फोन पर इसे गाली देकर पैसे का दबाव बनाने लगे। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना न्यू कॉलोनी में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस ने जबरन वसूली करने वाले 2 आरोपियों रणबीर (उम्र-41 वर्ष) और विकास (उम्र-22 वर्ष) दोनों निवासी गांव मकडाना जिला चरखी दादरी (हरियाणा) को आज गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे वर्ष 2023-24 से ब्याज पर पैसे देने का काम कर रहे है।



