
image source: social media
नूंह, 28 दिसंबर। रिवाइजिंग अथॉरिटी-कम-उपमंडल अधिकारी (ना.) तावडू संजीव कुमार ने बताया कि नगरपालिका तावड़ू की प्रारूप मतदाता सूची पर दावे व आपत्तियों का निपटारा कर दिया गया है। यदि किसी मतदाता को कोई भी आपत्ति है तो वह इसके लिए 31 दिसंबर तक अपील कर सकता है।