Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 जनवरी। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं स्ट्रीट वेंडर्स को समय पर ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को सेक्टर-34 स्थित नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त निगमायुक्त अंकिता चौधरी ने की।
बैठक में बताया गया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत 55,537 वेंडर्स को लाभ देने का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष 47,736 आवेदन बैंकों को भेजे जा चुके हैं, जबकि अब तक 12,613 वेंडर्स को ही ऋण मिल पाया है। इस पर अतिरिक्त निगमायुक्त ने ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 5,912 वेंडर्स को ऋण उपलब्ध कराने के कार्य की सराहना करते हुए अन्य बैंकों से भी सक्रिय भूमिका निभाने को कहा गया। सभी बैंकों को सप्ताह में कम से कम एक दिन विशेष ऋण कैंप लगाने तथा पात्र वेंडर्स को द्वितीय एवं तृतीय चरण का ऋण शीघ्र स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए।
यह भी निर्णय लिया गया कि योजना की प्रगति की समीक्षा हर 15 दिन में की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।



