Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 26 जनवरी। फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित परेड ग्राउंड में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह भव्य, गरिमामय एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। जिला स्तरीय इस समारोह की मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा आरती सिंह राव रहीं, जिनके द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया गया।
समारोह के दौरान आयोजित परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फरीदाबाद पुलिस की महिला एवं पुरुष की टुकड़ी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, झांकियों के कार्यक्रम में यातायात पुलिस फरीदाबाद की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस समारोह में विभिन्न विभागों एवं स्कूलों द्वारा सहभागिता की गई, जिनके द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फरीदाबाद पुलिस की ओर से 2 प्लाटून ने परेड में भाग लिया। परेड में शामिल सभी टुकड़ियों ने मुख्य मंच के समक्ष मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि आरती सिंह राव को सलामी दी। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर HPS विकास कुमार द्वारा किया गया। फरीदाबाद पुलिस की महिला एवं पुरुष टीम ने परेड में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा झांकियों के कार्यक्रम में भी यातायात पुलिस फरीदाबाद की टीम ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फरीदाबाद पुलिस के 6 पुलिसकर्मी — निरीक्षक राजेश कुमार, निरीक्षक अशोक कुमार, निरीक्षक विमल राय, उप-निरीक्षक शिशुपाल, महिला उप-निरीक्षक रितु तथा ईएसआई विजय को बेहतरीन कार्य के लिए मुख्य अतिथि आरती सिंह राव द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त फरीदाबाद आयुष सिन्हा, पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता, संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, शहीदों के परिजन, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति एवं राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत किए गए। गणतंत्र दिवस समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।



