Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने मुंजाल विवि में आपसी कहासुनी के बाद 22 वर्षीय छात्र पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने के मामले में 5वें आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24.09.2025 को मुस्कान होटल नजदीक मुंजाल यूनिवर्सिटी के पास एक छात्र पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें थाना बिलासपुर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वह बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। 24.09.2025 को यूनिवर्सिटी में फंक्शन था। जिस दौरान समय 6 PM पर उसके दोस्त के साथ सौरव रावल की आपस में कहासुनी हो गई। उसने दोनों को बीच-बचाव करके छुड़वा दिया था, फिर सौरव रावल ने अपने अन्य साथियों को फोन करके यूनिवर्सिटी में बुला लिया और समय करीब 6,.30 PM बजे 1 थार गाड़ी में सौरव रावल के दोस्त यूनिवर्सिटी में आ गए और उन्होंने बोला की लड़ाई-झगड़ा क्यों कर रहे हो चलो चलकर बात करते हैं। तो वह और उसका दोस्त मुस्कान होटल के पास उनसे बात करने चले गए। इसी दौरान सौरव रावल के दोस्त दिनेश सिर्फ दिन्नू ने जेब से पिस्तौल निकाली और उसके ऊपर गोली चला दी। वह बहुत मुश्किल से बचा। उसके बाद उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी में बैठकर चला गया।
अपराध शाखा मानेसर पुलिस ने इस मामले 1 अन्य आरोपी को 25.01.2026 को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान गौरव (उम्र-24 वर्ष) गांव महेश्वरी जिला रेवाड़ी (हरियाणा) के रूप में हुई।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उसके साथी सौरव रावल की पीड़ित व उसके दोस्त के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। तो सौरव ने फोन करके उसे व उसके अन्य साथी दिनेश उर्फ कपिल, शुभम व गौरव को बुला लिया। इस दौरान दिनेश उर्फ दिन्नु ने पीड़ित पर गोली चला दी। फिर वह और उसके अन्य साथी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
आरोपी के आपराधिक रिकार्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी पर शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामला जिला गुरुग्राम में पहले भी अंकित है।
पुलिस इस। मामले में अब तक सौरव रावल, दिनेश उर्फ दिन्नु, शुभम, कपिल व गौरव सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।



