Bilkul Sateek News
तावड़ू/नूंह, 30 जनवरी। नूंह जिले में रैपिड एक्शन फोर्स का परिचित अभ्यास कार्यक्रम जारी है। पुलिस के अनुसार 194 द्रुत कार्य बल के कमांडेंट किशोर कुमार के निर्देशन में और सहायक कमांडेंट प्रेम चंद यादव के नेतृत्व में अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से रैपिड एक्शन फोर्स बी 194 बटालियन की एक प्लाटून गत 28 जनवरी से 31 जनवरी तक नूंह जिले में परिचित अभ्यास कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को नूंह जिले के तावड़ू एवं मोहम्मदपुर अहिर थाना क्षेत्रों में रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा परिचित अभ्यास और फ्लैग मार्च निकाला गया। परिचित अभ्यास के तहत थाना तावड़ू क्षेत्र के ग्राम चिल्ला और पटौदी चौक तथा थाना मोहम्मदपुर अहिर क्षेत्र के कोटा, बेशर, हसनपुर और महमूदपुर गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया।
सहायक कमांडेंट प्रेम चंद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बी/194 रैपिड एक्शन फोर्स को बवाना, नई दिल्ली से परिचित अभ्यास के लिए ड्यूटी पर लगाया गया है। इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने जिले के विभिन्न थानों के अंतर्गत आने वाले गांवों के सरपंचों, पीस कमेटी के सदस्यों एवं क्षेत्र के वरिष्ठ गणमान्य लोगों से मुलाकात कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना की आशंका होने पर तुरंत सूचना देने का आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि रैपिड एक्शन फोर्स का मुख्य उद्देश्य जनता को सुरक्षा प्रदान करना है।
परिचित अभ्यास के तहत थाना तावड़ू क्षेत्र के ग्राम चिल्ला और पटौदी चौक तथा थाना मोहम्मदपुर अहिर क्षेत्र के कोटा, बेशर, हसनपुर और महमूदपुर गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। रैपिड एक्शन फोर्स के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए लोगों को स्वयं सतर्क रहने और दूसरों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया एवं अन्य बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग सावधानी और समझदारी से करने की अपील की गई। इस दौरान तावड़ू शहर थाना प्रभारी नरेश ने इंटरनेट बैंकिंग और ऑनलाइन फ्रॉड से संबंधित धोखाधड़ी से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने एवं जागरूक रहने का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त रैपिड एक्शन फोर्स के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, प्रमुख इमारतों, अपराध की स्थिति, आर्थिक हालात एवं कानून व्यवस्था से संबंधित जानकारियां भी विस्तार से प्राप्त कीं।
इस अवसर पर निरीक्षक कल्याण चंद्रभान, थाना प्रभारी तावड़ू शहर, थाना प्रभारी मोहम्मदपुर अहिर, निरीक्षक महिपाल यादव, निरीक्षक रामेश्वर सहित 194 द्रुत कार्य बल एवं हरियाणा पुलिस के जवान उपस्थित रहे।



