Bilkul Sateek News
नूंह, 30 जनवरी। नशा मुक्ति अभियान के तहत नूंह पुलिस की अपराध शाखा नूंह ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। अपराध शाखा नूंह पुलिस की टीम ने एक कंटेनर वाहन से करीब 214 किलोग्राम गांजा बरामद कर एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।
प्रेसवार्ता में सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह आयुष यादव ने बताया कि 29 जनवरी को उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार प्रभारी सीआईए नूंह के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने आईसर कंटेनर वाहन में भारी मात्रा में गांजा भरकर नूंह-होडल रोड पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पुल के पास खड़ा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और एनडीपीएस एक्ट की नियमानुसार निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए मौके पर पहुंचकर कंटेनर को काबू किया। कंटेनर में मौजूद व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान अपना नाम काशिद पुत्र नसरुद्दीन निवासी वार्ड नंबर 6 रतनाकी थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर राजस्थान बताया। नियम अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जब कंटेनर की तलाशी ली गई तो वाहन के केबिन में बने ऊपर के बॉक्स से 24 बड़े और 95 छोटे पैकेट बरामद हुए, जिनमें गांजा पत्ती भरी हुई थी। इलेक्ट्रॉनिक कांटे से वजन करने पर कुल 214 किलोग्राम गांजा पाया गया। बरामद मादक पदार्थ, खाली पैकेटों तथा कंटेनर वाहन को पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
नूंह सदर थाना अपराध शाखा नूंह पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। प्रेसवार्ता में अधिकारी ने बताया कि नशा मुक्ति मेवात अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और इस तरह के अवैध धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।



