Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने गाड़ियों से खतरनाक स्टंटबाजी करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने यातायात को खतरे में डालकर लापरवाही से वाहन चलाने व खतरनाक स्टंट करने, फिर स्टंटबाजी की वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की वारदात को अंजाम दिया था। स्टंटबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 2 कारें भी बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को पुलिस चौकी धनकोट थाना राजेन्द्रा पार्क को प्राप्त सूचना के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के एक अकाउंट पर एक वीडियो वायरल हो रही थी। जिसमें द्वारका एक्सप्रेस-वे सेक्टर-102 पर दो कारों में सवार युवक चलती गाड़ियों की सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे थे। कारें तेजगति और लापरवाही से चलाई जा रही थीं, जिससे अन्य वाहन चालकों एवं आम जनता की जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा था। इस संबंध में उसी दिन पुलिस थाना राजेन्द्रा पार्क में धारा 125, 281 व 285 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अभियोग अंकित किया गया।
उप-निरीक्षक जगमाल इन्चार्ज पुलिस चौकी धनकोट के नेतृत्व में HC जितेन्द्र, HC संजीव तथा सिपाही मनीष द्वारा त्वरित जांच एवं तकनीकी विश्लेषण किया गया। जिनके परिणामस्वरूप पुलिस ने आज इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान इस प्रकार है…
1. मोहित वात्स (उम्र-30 वर्ष) निवासी ग्राम नवादा, उत्तम नगर वेस्ट, दिल्ली।
2. गोपी रमन (उम्र-26 वर्ष) निवासी ग्राम अमनौर, थाना ओरई, जिला मुजफ्फरपुर, उत्तर प्रदेश।
3. विजय शर्मा (उम्र-30 वर्ष) निवासी D-2/63, ओम विहार, फेज-5, उत्तम नगर, दिल्ली।
4. रवि शंकर मिश्रा (उम्र-29 वर्ष) निवासी D-1/14, ओम विहार, फेज-5, उत्तम नगर, दिल्ली।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि 26 जनवरी को ये दिल्ली से अरावली हिल्स गुरुग्राम में घूमने के लिए आए थे और द्वारका-एक्प्रेस-वे से होते हुए ये दिल्ली वापस जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने द्वारका एकप्रेस-वे पर तेजगति और लापरवाही से वाहन चलाकर सनरूफ से बाहर निकलते हुए वीडियो बनाई व वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। इस वारदात में प्रयोग को गई 1 कार (किया सॉनेट) आरोपी मोहित की है तथा दूसरी कार (मारुति स्विफ्ट) आरोपी रवि शंकर अपने एक अन्य साथी से मांगकर लाया था।
पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से स्टंट में प्रयोग की गई दोनों कार बरामद की गई है तथा आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान करके अभियोग में आगामी कार्यवाही की जा रही है।
गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें तथा इस प्रकार के खतरनाक स्टंट से दूर रहें। कानून का उल्लंघन करने वालों पर गुरुग्राम पुलिस की पैनी नजर है और उनके खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने के लिए 24X7 प्रतिबद्ध है।



