Bilkul Sateek News
नूंह, 30 जनवरी। नशा विरोधी अभियान के तहत तावडू सीआईए पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 32.95 ग्राम हेरोइन, 30 शीशी एविल इंजेक्शन तथा 296 सिरिंज निडिल बरामद की गई हैं। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
पुलिस के अनुसार नशा मुक्ति अभियान के तहत सीआईए प्रभारी विनोद त्यागी के निर्देश पर 29 जनवरी को एएसआई साबिर हुसैन एक टीम के साथ गश्त के दौरान तावडू बाईपास पर मौजूद थे। उसी दौरान सूचना मिली कि रहीस खान पुत्र फजरुदीन निवासी निजामपुर थाना सदर तावडू नशीला पदार्थ हेरोइन व नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री करता है और निजामपुर बस अड्डा तावडू–भिवाड़ी रोड पर खड़ा है। सूचना के आधार पर टीम ने नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए मौके पर रेड की। जहां पुलिस वाहन को देखकर संदिग्ध युवक भागने लगा, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रहीस खान बताया। कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपी की तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपी से एक बैग व पैंट की जेब से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। जांच में यह 32.95 ग्राम हेरोइन पाई गई। साथ ही बैग से 30 शीशी एविल इंजेक्शन (10 एमएल) और कुल 296 सिरिंज निडिल बरामद की गईं।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह नशीला पदार्थ शौकीन नामक व्यक्ति से खरीदा था। इस मामले में तावडू सदर थाना पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



