
Bilkul Sateek News
चंडीगढ़: अगर आप भी हरियाणा राज्य के शहरों में मकान, फ्लैट या फिर प्लॉट लेने का सपना देख रहे हैं, तो आपको ये सपना अब पहले से थोड़ा महंगा और मुश्किल हो गया है। सरकार ने आठ साल बात बाह्य विकास शुल्क (ईडीसी) में एक साथ 20 प्रतिशत तक बढ़ दिया है। इतना ही नहीं आधार दरें तय होने तक अब हर साल अप्रैल में ईडीसी में दस प्रतिशत की वृद्धि होगी। इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ने वाला हैं।
नगर एवं आयोजना विभाग के निदेशक अमित खत्री ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। ईडीसी वसूली के लिए हरियाणा को छह जोन में बांटा गया है, जबकि पंचकूला में अलग से दरें निर्धारित की गई हैं।
हाईपर पोटेंशियल जोन में शामिल गुरुग्राम और हाई पोटेंशियल जोन-1 क्षेत्र में शामिल फरीदाबाद, सोहना और ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र में सर्वाधिक ईडीसी देनी होगी। सोनीपत-कुंडली और पानीपत को हाई पोटेंशियल जोन-2 में रखा गया है, जहां अन्य के मुकाबले कुछ कम ईडीसी देनी होगी।