
photo source: X/@BCCI
कोहली से बात कर मैदान से बाहर चले गए थे तेज गेंदबाज
बुमराह को पीठ में जकड़न की शिकायत हुई थी
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 जनवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मुकाबले के दौरान भारत के लिए राहत की खबर आई है। रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अस्पताल से स्कैन कराकर वापस ड्रेसिंग रूम में लौट आए हैं।
जानकारी के अनुसार लंच ब्रेक के बाद एक ओवर करने के बाद ही बुमराह को कुछ दिक्कत हुई और लगा कि उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या हुई है। बुमराह ने कोहली से बात की और मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद बुमराह टीम के सुरक्षा अधिकारी अंशुमान उपाध्याय और टीम डॉक्टर के साथ स्टेडियम से बाहर चले गए। बुमराह करीब तीन घंटे 20 मिनट तक मैदान से बाहर रहे । बुमराह की अनुपस्थिति में विराट कोहली ने मैदान पर कप्तानी की। बुमराह इस सीरीज में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं और वह अब तक 32 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। यदि भारत को सिडनी टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी तो बुमराह का मैदान में रहना जरूरी है और उनके लिए गेंदबाजी करना जरूरी है।
मैच के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बुमराह की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया। प्रसिद्ध का कहना है कि टीम को मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद ही बुमराह की चोट के बारे में पता चलेगा। प्रसिद्ध ने कहा कि बुमराह को पीठ में जकड़न की शिकायत हुई थी और वह स्कैन के लिए गए थे। मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।