
file photo source: social media
आधी रात को घर में घुसा चोर
हाथपाई में सैफ अली घायल
लीलावती अस्पताल में भर्ती
ढाई घंटे चली सर्जरी
मुंबई, 16 जनवरी। बाॅलीवुड अभिनेता और पटौदी के नवाब सैफ अली खान पर देरदात जानलेवा हमला किया गया। घर में घुसे चोर ने उनपर छह बार वार किया। चाकू का एक वार उनकी रीढ़ की हड्डी में घुस गया। जिसके लिए उनका लीलावती अस्पताल में लगभग ढाई घंटे तक आॅपरेशन चला। मुंबई पुलिस मामला दर्ज कर हमलावर की तलाश कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैफ के घर में देररात करीब 2 बजे चोर घुस आया था। सैफ और चोर के बीच जबरदस्त हाथापाई हुए। चोर ने सैफ पर कई बार नुकीले हथियार से हमला किया और वहां से फरार हो गया। चोर के हमले में सैफ की रीढ़ की हड्डी पर भी चोट लगी। जिसका आॅपरेशन देररात लीलावती अस्पताल में करीब ढाई घंटे चला। इसके अलावा सैफ अली खान के गले पर 10 सेंटीमीटर घाव आया है। अभिनेता सैफ के हाथ और पीठ पर भी चोट लगी है।
ब्रांदा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार, देररात सैफ के घर में अज्ञात व्यक्ति आया था और वह घरेलू सहायिका से बहस कर रहा था। जब सैफ ने बीचबचाव की कोशिश की, तो उस व्यक्ति ने सैफ पर हमला कर दिया। जिसमें सैफ घायल हो गया। हमले में घरेलू सहायिका को भी चोट लगी है।
सैफ के आॅपरेशन पूरा होने से पहले लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया और उन्हें सुबह साढ़े 3 बजे लाया गया। सैफ पर छह वार हैं और इनमें से दो गहरे वार है। इनमें से एक रीढ़ की हड्डी के करीब है। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेटियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी और डॉ. उत्तमानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका ऑपरेशन कर रही है।
वहीं, सैफ अली खान की टीम की तरफ से इस मामले में अधिकारिक बयान आया है। टीम ने आधिकारिक बयान शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। वो फिलहाल अस्पताल में सर्जरी करवा रहे हैं। हम मीडिया और फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे धैर्य रखें। ये मामला पुलिस का है। हम आपको अपडेट करते रहेंगे।
बताया जा रहा है कि सैफ पर हमले के वक्त उनकी पत्नी करीना कपूर घर पर ही थीं। करीना सैफ के साथ अस्पताल नहीं गई थी। करीना लगभग साढ़े चार बजेे अस्पताल गई और कुछ देर वहां रुकने के बाद अपनी बहन के घर चली गईं।