
चंडीगढ़: हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का इलाज अब नहीं हो सकेगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) हरियाणा ने सरकार से बातचीत के बावजूद योजना के तहत इलाज बंद करने का फैसला किया है। सोमवार को IMA प्रतिनिधिमंडल और सरकारी अधिकारियों के बीच चंडीगढ़ में लंबी बैठक हुई थी।
बैठक के बाद IMA ने संतोष जताया था, लेकिन देर रात एसोसिएशन ने योजना के तहत इलाज न करने का निर्णय ले लिया। IMA हरियाणा के अनुसार, सरकार पर करीब 400 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है, जिसे अब तक जारी नहीं किया गया है। भुगतान न होने के चलते अस्पतालों ने योजना के तहत मरीजों का इलाज रोकने का फैसला लिया है।
इस निर्णय से राज्य के लाखों आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी प्रभावित हो सकते हैं। योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब उन्हें निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भारी खर्च उठाना पड़ सकता है। IMA ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार बकाया भुगतान नहीं करती, तब तक वे योजना के तहत इलाज नहीं करेंगे। वहीं, सरकार ने इस मुद्दे को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है।