
Image source : Social media
पानीपत: आटा गांव की एक युवती मानव तस्करों (human trafficking panipat) के चंगुल में फंस गई है। युवती को एक एजेंट ने जर्मनी भेजने के नाम पर बंधक बना लिया और करीब एक साल से उसका परिजनों से कोई संपर्क नहीं हुआ है। युवती की मां ने आरोप लगाया है कि तस्करों ने उनकी बेटी को गोआ में डांसर बना दिया है।
युवती के परिजनों का कहना है कि एजेंट ने उन्हें विदेश में नौकरी का लालच देकर बेटी को साथ ले गया। हालांकि, जाने के बाद युवती ने परिजनों से कोई संपर्क नहीं किया। एक साल बीत जाने के बाद भी उसकी स्थिति का कोई अता-पता नहीं है। मां ने बताया कि उन्हें खबर मिली है कि उनकी बेटी को गोआ में डांसर बनाया गया है और उसके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है और युवती को तस्करों के चंगुल से छुड़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित एजेंट को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह मामला एक बार फिर मानव तस्करी के खतरनाक जाल की ओर इशारा करता है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और बिना पुष्टि के किसी भी एजेंट पर विश्वास न करने की सलाह दी है।