
चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की नाराजगी को लेकर उठ रहे सवालों पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि अनिल विज से किसी प्रकार की नाराजगी नहीं है और वह अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हैं।
सीएम सैनी ने कहा, “हम कैबिनेट बैठक में थे, सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। अधिकारी सभी की बात सुनते हैं, यह उनकी जिम्मेदारी है, हमारी भी जिम्मेदारी है।”
गौरतलब है कि अनिल विज ने हाल ही में कुछ मामलों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया था। हालांकि, मुख्यमंत्री के इस बयान से स्पष्ट हो गया है कि सरकार के भीतर कोई मतभेद नहीं है और सभी मिलकर काम कर रहे हैं।
विज के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया था, लेकिन मुख्यमंत्री सैनी के इस स्पष्टीकरण के बाद स्थिति अब स्पष्ट होती नजर आ रही है।