
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
पंचकूला, 4 फरवरी। हरियाणा में आज निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गई है। निकाय चुनाव 2 मार्च को होगा और चुनाव परिणाम 12 मार्च को घोषित किए जाएंगे। सोनीपत और अंबाला में मेयर के उपचुनाव भी 2 मार्च को होंगे। निकाय चुनाव की घोषणा के साथ राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने आज संवाददाता सम्मेलन में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि नामांकन 11 से 17 फरवरी के बीच होगा। नाम वापसी 19 फरवरी तक होगी। पांच फरवरी को सभी जिलों के उपायुक्तों द्वारा निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी।